Asgaar Film: पहली सुपर नेचुरल हॉरर फिल्म ‘असगार’ हुई रिलीज, अभिनेता अभिनव चौहान का बेहतरीन अभिनय; यहां पढ़ें

ASGAAR FILM

Asgaar Film: उत्तराखंड की पहली सुपर नेचुरल हॉरर फिल्म ‘असगार’ लंबे इंतज़ार के बाद आखिकार 19 जुलाई को देहरादून के सेंट्रियो मॉल में रिलीज हो गई है। गढ़वाली भाषा में बनी इस फिल्म को लेकर राज्य भर के लोगों में खासा उत्साह दिखाई दिया है। फिल्म के फर्स्ट डे और फर्स्ट शो को लेकर लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी। इस दौरान उत्तराखंड के सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी, प्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी और फिल्म परिषद के नोडल अधिकारी नितिन उपाध्याय भी मौजूद रहे। इस फिल्म का निर्माण आयुषी फिल्म्स के बैनर तले किया गया है।

Asgaar Film: अभिनेता अभिनव चौहान
अभिनेता अभिनव चौहान

दर्शक बोले- अभिनेता अभिनव चौहान का शानदार अभिनय
रहस्य और रोमांच से भरपूर इस फिल्म ने दर्शकों की काफी वाहवाही लूटी। कई युवा दर्शक गढ़वाली भाषा में बनी ‘असगार’ फिल्म को लेकर उत्साहित थे। जब हमने दर्शकों से फिल्म के बारे में जाना तो वे गदगद दिखाई दिए। एक महिला दर्शक ने कहा कि उत्तराखंड को इस फिल्म के जरिए एक नई पहचान मिली है। सबसे खास बात यह है कि अब हम भी अपने राज्य के सिनेमा हॉल में अपनी राज्य की बोलियों में बनी इस तरह की फिल्म देख सकेंगे। दर्शकों में अभिनेता अभिनव चौहान के अभिनय को लेकर भी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दिखीं। एक अन्य दर्शन ने कहा कि बेहद कम उम्र में अभिनेता अभिनव चौहान का अभिनय हिंदी सिनेमा के दिग्गज स्टार्स को भी टक्कर दे रहा है। मुझे विश्वास है कि अभिनेता अभिनव चौहान जल्द ही एक बड़े सितारे के तौर पर उभरेंगे।

Asgaar Film: असगार फिल्म
‘असगार’ फिल्म को देखते हुए दर्शक

इन दिग्गजों ने भी देखा फर्स्ट डे-फर्स्ट शो
इस दौरान प्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी, फिल्म निर्माता सुमन वर्मा, सूचना के संयुक्त निदेशक केएस चौहान, बलराज नेगी, रविंद्र जुगरान, नंद किशोर हटवाल, निर्देशकर अनुज जोशी समेत कई दिग्गज मौजूद थे। फिल्म की प्रोड्यूसर सुमन वर्मा ने राज्य की प्राकृतिक सौंदर्य और संस्कृति की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री में अपार संभावनाएं हैं। खूबसूरत वादियां यहां की सुंदर संस्कृति, लोगों का आतिथ्य भाव और सहयोग की भावना वास्तव में बधाई के पात्र हैं। गौरतलब है कि 19 जुलाई को रिलीज हुई उत्तराखंड की पहली सुपर नेचुरल हॉरर फिल्म ‘असगार’ में राज्य की खूबसूरत वादियों और कई स्थानों को बखूबी दिखाया गया है, जिसमें चोपता की ऊंची चोटियां, जौनसार के नगऊ गांव और रामताल गार्डन एवं चुरानी जैसी जगहों ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म में पहाड़ी शैली के घरों को भी दिखाया गया है, जो उत्तराखंड की संस्कृति को ओर बढ़ावा देगी।

Asgaar Film
कई जानी-मानी हस्तियां देखने पहुंचीं फिल्म

यह भी पढे़ं: USA: Trump ने उपराष्ट्रपति पद के लिए JD Vance पर जताया भरोसा, जानें उनके बारे में।

अभिनेता अभिनव चौहान ने लूटी दर्शकों की वाहवाही
सत्य घटना पर आधारित इस फिल्म को लेकर राज्य के युवाओं में भी दिलचस्पी दिखाई दे रही है। कई युवाओं से जब हमने उत्तराखंड की पहली सुपर नेचुरल हॉरर फिल्म असगार के बारे में पूछा तो उन्होंने इस फिल्म को लेकर उत्साह दिखाया और कहा कि इससे हमारे राज्य की संस्कृति को ओर बढ़ावा मिलेगा, साथ ही दुनिया में उत्तराखंड की फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान बनेगी। इस फिल्म की सबसे बढ़िया बात यह है कि इसमें युवा अभिनेता अभिनव चौहान मुख्य भूमिका में है, जो पहले ही म्यूजिक वीडियो में अपनी मधुर आवाज और हीरो लुक के लिए पहचान बना चुके हैं, साथ ही मानवी पटेल भी इस फिल्म की अभिनेत्री हैं।

असगार फिल्म के अभिनेता अभिनव चौहान और मानवी पटेल
असगार फिल्म के अभिनेता अभिनव चौहान और मानवी पटेल

फिल्मी पर्दे पर उभर रहा जौनसार का लाल
अभिनेता व सिंगर अभिनव चौहान मूल रूप से जौनसार बावर के फटेऊ गांव के निवासी है, हालांकि गढ़वाली भाषा में उनकी यह पहली फिल्म है। आपको बता दें अभिनव चौहान पहले कई हिंदी फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। अभिनव चौहान MTV के रियलिटी शो मिस्टर एंड मिसेज, जाने-माने निर्देशक करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर पार्ट-2’, वेब सीरीज ‘पेशावर’ में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं। हैरत की बात है अभिनय के साथ-साथ अभिनव चौहान कई हिंदी, क्षेत्रीय फिल्मों और एलबम में आवाज का जादू बिखेर चुके हैं। अभिनव चौहान ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद फिल्मों तथा संगीत की तरफ अपना रुख किया। अभिनय में मुम्बई से प्रशिक्षण प्राप्त करने बाद देहरादून में जानी-मानी संगीत की शिक्षिका वंदना श्रीवास्तव से संगीत की शिक्षा ली है।

asgaar उत्तराखंड की पहली सुपर नेचुरल हॉरर फिल्म 'असगार'
उत्तराखंड की पहली सुपर नेचुरल हॉरर फिल्म ‘असगार’

मूल रूप से जौनसार बावर के रहने वाले अभिनेता अभिनव चौहान अपनी पहली आगामी जौनसारी फिल्म ‘मैरे गांव की बाट’ में भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे, जो इस साल के नवंबर में रिलीज होगी। आप को बता दें कि जौनसारी बोली में अब तक कोई भी फिल्म नहीं बनी है। ‘मैरे गांव की बाट’ यह पहली फिल्म होगी।

यहां क्लिक करें: जानें ASGAAR FILM के अभिनेता अभिनव चौहान (Abhinav Chauhan) कौन हैं ?

Total Hits/Users on this Post- 76,232

Leave a Reply

मानसून में घर को कीटों से मुक्त रखने के 5 प्राकृतिक उपाय नासा ने जारी की अंतरिक्ष की खूबसूरत तस्वीरें