कही आप तो नहीं BANKS में जमा UNCLAIMED DEPOSITS के मालिक !

BANKS- UNCLAIMED DEPOSITS

BANKS में “UNCLAIMED DEPOSITS” की पुनः प्राप्ति के लिए उद्गम पोर्टल का शुभारंभ


BANKS में जमा unclaimed deposits
RBI

नई दिल्ली/RBI: भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों में “अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स” (लावारिश जमा) राशि के मालिक का पता लगाने के लिए उद्गम पोर्टल(UDGAM Portal) लॉन्च किया है। जिसकी मदद से ग्राहक को बैंकों में उनकी अनक्लेम्ड जमा(UNCLAIMED DEPOSITS) का पता चल सकेगा। 


              ⇒इस न्यूज़ को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

आखिर क्या है अनक्लेम्ड डिपॉजिट (UNCLAIMED DEPOSITS)?

“अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स” (लावारिश जमा) उन बचत या चालू खातों में पड़े धन को कहा जाता है,जिनका उपयोग 10 वर्षों से ग्राहक द्वारा नहीं किया गया हो या ऐसे सावधि जमा (fixed deposit) में जिनका मैच्योरिटी डेट के 10 वर्षों तक भुगतान नहीं किया गया है। यदि आपका कोई धन राशि जमा कर भूल गए हो तो शायद अब आपको वह पैसा मिल सकेगा। जिसके लिए आरबीआई ने उन पैसों पर मालिकाना हक के लिए उद्गम पोर्टल(UDGAM Portal) के माध्यम से मौका दिया है।

BANKS- UNCLAIMED DEPOSITS
UDGAM PORTAL-RBI

आइए, समझते हैं इस पोर्टल के बारे में।

1…अप्रैल,2023 को भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा लावारिस जमा की पहचान के लिए एक सेंट्रलाइज्ड वेब पोर्टल तैयार करने की बात कही थी।

2…RBI के नोटिस के बाद से बैंक अपनी वेबसाइट्स पर “अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स” राशियों की लिस्ट साझा करते हैं। ऐसे डेटा को ग्राहकों व लाभार्थियों तक आसान पहुंच बनाने के लिए आरबीआई ने उद्गम पोर्टल(UDGAM Portal) लॉन्च किया है।

3…उद्गम पोर्टल(UDGAM Portal) के जरिए ग्राहक के इनपुट के आधार पर संभावित “अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स” राशि को अलग-अलग बैंकों में खोजा जा सकेगा।

RBI की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, बैंकों में अनक्लेम्ड डिपॉजिट वित्त वर्ष 21 के 39,264 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष-22 में बढ़कर 48,262 करोड़ रुपये हो गया।

इन राज्यों में है ज्यादातर “अनक्लेम्ड डिपॉजिट”

ज्यादातर ‘अनक्लेम्ड डिपॉजिट’ (Unclaimed Deposit) तमिलनाडु, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, बंगाल, कर्नाटक, बिहार और तेलंगाना/आंध्र प्रदेश के बैंकों में पड़े हैं।

उद्गम पोर्टल(UDGAM Portal) में फिलहाल 7 बैंक के लिए सुविधा-

1..भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
2..साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड
3..डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड
4..सिटीबैंक
5…सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
6…पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
7… धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड

वहीं, आरबीआई के मुताबिक,15 अक्टूबर 2023 तक बाकी बैंकों के लिए यह सुविधा शुरू कर दी जायेगी।

अनक्‍लेम्‍ड डिपॉजिट का कैसे पता लगाएं?

  • RBI के UDGAM पोर्टल पर जाने के लिए आपको https://udgam.rbi.org.in/ पर जाना होगा।

 

  • यहां होम पेज पर LOGINऔर रजिस्‍टर का ऑप्‍शन दिया गया है. आपको पहली बार यहां रजिस्‍टर करना होगा, बाद में लॉग-इन कर सकते हैं।

 

  • अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड का उपयोग कर लॉग-इन पर क्लिक करें. आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा।

 

  • OTP दर्ज करने के बाद जो पेज खुलेगा, उसमें एक फॉर्म होगा. यहां आपसे खाताधारक का नाम और बैंक का नाम दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।

 

  • आपको PAN नंबर, वोटर आईडी नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस या जन्म तिथि जैसे 5 इनपुट्स में से किसी एक को दर्ज करना होगा।

 

  • यदि आपके नाम कोई अनक्‍लेम्‍ड डिपॉजिट है, तो सर्च रिजल्‍ट में शो होगा,नहीं होने पर रिजल्‍ट नहीं दिखाएगा।

VISIT OUR MORE UPDATE NEWS WEBSITE FOR MORE NEWS UPDATES

Leave a Reply

मानसून में घर को कीटों से मुक्त रखने के 5 प्राकृतिक उपाय
मानसून में घर को कीटों से मुक्त रखने के 5 प्राकृतिक उपाय नासा ने जारी की अंतरिक्ष की खूबसूरत तस्वीरें