Haryana Earthquake: हरियाणा के फरीदाबाद में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत

Haryana: Earthquake

Haryana Earthquake: हरियाणा के फरीदाबाद में लोग उस वक्त दहशत में आ गए, जब अचानक सुबह 11:43 बजे जमीन हिलने लगी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक गुरुवार को फरीदाबाद क्षेत्र में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.4 मापी गई।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre for Seismology ) ने कहा कि भूकंप का केंद्र अक्षांश 28.45 उत्तर और देशांतर 77.39 पूर्व में 5 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।


Jennifer Lopez: हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफऱ लोपेज का बर्थ डे; देखें उनकी पांच खूबसूरत तस्वीरें…


भूकंप आने का क्या है कारण?
धरती की सतह के नीचे हमेशा उथल-पुथल मची रहती है। पृथ्वी के आंतरिक हिस्से में मौजूद प्लेट लगातार आपस में टकराती रहती है या दूर खिसकती है। इस ऊर्जा की वजह से भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। यानी प्लेटों के टकराने की वजह से भूकंप आते हैं।

Haryana Earthquake
प्रतीकात्मक तस्वीर

भूकंप के हिसाब से भारत को कितने जोन में बांटा गया?
भारत को 4 भूकंपीय जोन में बांटा गया है. भूकंपीय जोन-2, जोन-3, जोन-4 और जोन-5 में बांटा गया है. जिस क्षेत्र में भूकंप आने या उससे नुकसान की संभावना अधिक होती है, उस क्षेत्र को सिस्मिक जोन कहते हैं। सिस्मिक जोन-5 वाले इलाकों में भूकंप से सबसे अधिक खतरा होता है। वहीं, जोन 2 वाले इलाकों में भूकंप से खतरा बेहद ही कम माना जाता है।


यह भी पढ़ें: Jahnvi Kapoor Video: जाह्नवी कूपर का ‘शौकन’ ट्रैक पर डांस, अदाओं ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा !

Leave a Reply

मानसून में घर को कीटों से मुक्त रखने के 5 प्राकृतिक उपाय
मानसून में घर को कीटों से मुक्त रखने के 5 प्राकृतिक उपाय नासा ने जारी की अंतरिक्ष की खूबसूरत तस्वीरें