Shri Ramayan Yatra

Shri Ramayan Yatra’: ‘श्री रामायण यात्रा’ भारत गौरव डीलक्स एसी ट्रेन को मीनाक्षी लेखी ने दिखाई हरी झंडी

Shri Ramayan Yatra: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला विराजमान हो गए हैं। पीएम मोदी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत की थी। राम मंदिर के निर्माण के बाद से ही बाजारों की रौनक अलग ही दिखाई दे रही है। जहां कुछ साल पहले अयोध्या बिरान सी नज़र आती थी, वहीं अब अयोध्या में चौबीस घण्टे हलचल रहती है। गौरतलब है कि रामलला के विराजमान होते ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं। आज ‘श्री रामायण यात्रा’ भारत गौरव डीलक्स एसी ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई।

यह यात्रा 19 दिनों तक चलेगी- मीनाक्षी लेखी

केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली स्थित सफदरजंग रेलवे स्टेशन से ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने ‘जय श्री राम’ में नारे लगाए। ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए मीनाक्षी लेखी ने कहा यह यात्रा 19 दिनों तक चलेगी। आज ट्रेन को रवाना किया गया है। यह ट्रेन नौ स्टेशनों पर रुकेगी। हर उन स्थानों पर जाएगी जो रामायण से जुड़े हैं। 

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, जानिए क्या बोले अब भारत के बारें में

Leave a Reply

%d bloggers like this: