Nepal Plane Crash: नेपाल की राजधानी काठमांडू में स्थित त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (TIA) में आज सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब सौर्य एयरलाइन्स (Saurya Airlines) विमान हादसे का शिकार हो गया। इस दर्दनाक घटना में विमान में सवार 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक, विमान का पायलट की जान बच गई है। घटनास्थल से 18 शवों को बरामद कर लिया गया है।
दुःख के रास्तों से गुज़र रही है ज़िन्दगी
इस क़दर हादसों से गुज़र रही है ज़िन्दगीभगवान ध्यान दे तो अच्छा है
दुःख होता है ऐसे मर रही है ज़िन्दगीदुर्घटना से प्रभावित परिवारो को प्रभु सहन करने का सामर्थ्य प्रदान करे 😢😢🙏
एक भयावक दृश्य✍🏼😢#Nepal #Kathmandu #planecrash pic.twitter.com/uceMoLQFDa— Prof. Sudhanshu Trivedi (@Sudanshutrivedi) July 24, 2024
कब और कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुआ सौर्य एयरलाइन
नेपाल के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने जानकारी देते हुए कहा कि सौर्य एयरलाइन के CRJ7 (Reg-9NAME) ने पोखरा के लिए स्थानीय समयानुसार सुबह 11:11 बजे काठमांडू (Kathmandu) से उड़ान भरी थी। लेकिन कुछ देर बाद विमान दाईं ओर मुड़ा और रनवे के पूर्वी हिस्से के स्थान में हादसे का शिकार हो गया। जमीन से टकराते ही विमान भीषण आग की चपेट में आ गया। हालांकि बाद में दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया था।
#WATCH | Plane crashes at the Tribhuvan International Airport in Nepal’s Kathmandu. Details awaited pic.twitter.com/9CudlsmFKS
— ANI (@ANI) July 24, 2024
यह भी पढ़ें: Jennifer Lopez: हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफऱ लोपेज का बर्थ डे; देखें उनकी पांच खूबसूरत तस्वीरें…
विमान हादसे में 18 की मौत, पायलट बचा
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, यह हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही विमान में सवार 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन पायलट मनीष शाक्य की जान बच गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#WATCH | Plane crashes at the Tribhuvan International Airport in Nepal’s Kathmandu. Details awaited pic.twitter.com/tWwPOFE1qI
— ANI (@ANI) July 24, 2024
विमान में यात्री नहीं, तकनीकी अधिकारी थे- नेपाल पुलिस
नेपाल पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि विमान 9एन-एएमई (सीआरजे 200) में केवल एयरलाइन के तकनीकी कर्मचारी सवार थे और उसमें कोई यात्री नहीं था। टीआईए के सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल ने पुष्टि की कि विमान में कुछ तकनीकी कर्मचारी सवार थे। विमान रनवे से उड़ान भरने के तुरंत बाद हादसे का शिकार हो गया।
Press Release -1 pic.twitter.com/CJshytY9P7
— TIA,Kathmandu (@TIACAO2) July 24, 2024
TIA को घटना के बाद बंद कर दिया गया
इस बीच, बुधवार सुबह दुर्घटना के बाद त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (TIA) बंद कर दिया गया है, जिससे दर्जनों उड़ानें प्रभावित हुई हैं। बंद होने में एयरपोर्ट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें शामिल हैं। नेपाल के समाचार पत्र के हिमालयन टाइम्स ने बताया कि घरेलू उड़ानों को विभिन्न घरेलू हवाई अड्डों पर रोक दिया गया है, जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रोक दिया गया है या अन्य हवाई अड्डों पर भेज दिया गया है। बचाव अभियान पूरा होने तक एयरपोर्ट बंद रहेगा।
यहां क्लिक करें: Rajya Sabha: बजट के विरोध में राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट, सभापति धनखड़ ने दी ये चेतावनी!