Site icon MORE UPDATE

Asgaar Film: ‘असगार’ फिल्म में जौनसार के लाल अभिनव चौहान का जलवा, जानें कब होगी रिलीज़

asgaar उत्तराखंड की पहली सुपर नेचुरल हॉरर फिल्म 'असगार'

उत्तराखंड की पहली सुपर नेचुरल हॉरर फिल्म 'असगार'

उत्तराखंड जहां एक तरफ अपनी प्राकृतिक सौंदर्य के लिए दुनियाभर में जाना जाता है, वहीं अब इस राज्य की लोकभाषाएं भी सिनेमा जगत के जरिए अपनी पहचान बना रही है। जी हां…उत्तराखंड की पहली सुपर नेचुरल हॉरर फिल्म ‘असगार’ 19 जुलाई को राजधानी देहरादून के सेंट्रियो मॉल में रिलीज होने जा रही है। खास बात है कि आधुनिक कैमरों के साथ बनी क्षेत्रीय फिल्म को लेकर राज्य के लोगों में भी खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। इस फिल्म का निर्माण आयुषी फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। गौरतलब है कि इस फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही लोगों के दिलों में जगह बना ली है, अब बस फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार है।


‘असगार’ फिल्म से मिलेंगे फिल्म इंडस्ट्री को दो नए चेहरे
सत्य घटना पर आधारित इस फिल्म को लेकर राज्य के युवाओं में भी दिलचस्पी दिखाई दे रही है। कई युवाओं से जब हमने उत्तराखंड की पहली सुपर नेचुरल हॉरर फिल्म असगार के बारे में पूछा तो उन्होंने इस फिल्म को लेकर उत्साह दिखाया और कहा कि इससे हमारे राज्य की संस्कृति को ओर बढ़ावा मिलेगा, साथ ही दुनिया में उत्तराखंड की फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान बनेगी। फिल्म से जुड़े सूत्रों की मानें तो इस हॉरर फिल्म का क्लाइमेक्स काफी रोमांचक है, जो दर्शनों को हैरान कर देने वाला होगा। इस फिल्म की सबसे बढ़िया बात यह है कि इसमें युवा अभिनेता अभिनव चौहान मुख्य भूमिका में है, जो पहले ही म्यूजिक वीडियो में अपनी मधुर आवाज और हीरो लुक के लिए पहचान बना चुके हैं, साथ ही मानवी पटेल भी इस फिल्म की अभिनेत्री हैं।

असगार फिल्म का दृश्य

जौनसार के लाल ने बनाई फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान
अभिनेता व सिंगर अभिनव चौहान मूल से जौनसार बावर के फटेऊ गांव के निवासी है, हालांकि गढ़वाली भाषा में उनकी यह पहली फिल्म है। आपको बता दें अभिनव चौहान पहले कई हिंदी फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। अभिनव चौहान MTV के रियलिटी शो मिस्टर एंड मिसेज, जाने-माने निर्देशक करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर पार्ट-2’, वेब सीरीज ‘पेशावर’ में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं। हैरत की बात है अभिनय के साथ-साथ अभिनव चौहान कई हिंदी, क्षेत्रीय फिल्मों और एलबम में आवाज का जादू बिखेर चुके हैं। अभिनव चौहान ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद फिल्मों तथा संगीत की तरफ अपना रुख किया। अभिनय में मुम्बई से प्रशिक्षण प्राप्त करने बाद देहरादून में जानी-मानी संगीत की शिक्षिका वंदना श्रीवास्तव से संगीत की शिक्षा ली है।

‘असगार’ फिल्म का दृश्य

मूल रूप से जौनसार बावर के रहने वाले अभिनेता अभिनव चौहान अपनी पहली आगामी जौनसारी फिल्ममैरे गांव की बाट’ में भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे, जो इस साल के नवंबर में रिलीज होगी। आप को बता दें कि जौनसारी बोली में अब तक कोई भी फिल्म नहीं बनी है। ‘मैरे गांव की बाट’ यह पहली फिल्म होगी।

असगार फिल्म के अभिनेता अभिनव चौहान और मानवी पटेल

फिल्म में टिहरी झील, चोपता और जौनसार खूबसूरत वादियां
19 जुलाई को होने वाली उत्तराखंड की पहली सुपर नेचुरल हॉरर फिल्म ‘असगार’ में उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों और जगहों का भी दीदार करने को मिलेगा। जिसमें चोपता की ऊंची चोटियां, जौनसार के नगऊ गांव और रामताल गार्डन एवं चुरानी दिखाई देगा। फिल्म में पहाड़ी शैली के घरों को भी दिखाया गया है, जो उत्तराखंड की संस्कृति को ओर बढ़ावा देगी। फिल्म की प्रोड्यूसर सुमन वर्मा ने राज्य की प्राकृतिक सौंदर्य और संस्कृति की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री में अपार संभावनाएं हैं, यहां की खूबसूरत वादियां यहां की सुंदर संस्कृति लोगों का आतिथ्य भाव और सहयोग की भावना वास्तव में बधाई के पात्र हैं ।

ये भी पढें: Urfi Javed: “मुझे उस दिन उसके साथ नहीं करना चाहिए था”

Exit mobile version