Kargil Vijay Diwas: 25वां कारगिल विजय दिवस आज, PM मोदी ने द्रास में दी श्रद्धांजलि

Kargil Vijay Diwas

Kargil Vijay Diwas: 1999 के कारगिल युद्ध में अपने कर्तव्य का पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने 25वें कारगिल विजय दिवस(Kargil Vijay Diwas) के अवसर पर लद्दाख(Ladakh) के द्रास(Drass) में कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान चीफ ऑफ डिंफेस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और सशस्त्र बलों के सभी रैंक के अधिकारियों ने भी सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को याद किया।

राजनाथ सिंह, अमित शाह ने जवानों की शहादत को किया याद
दूसरी ओर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक(National War Memorial) पर कारगिल युद्ध(Kargil War) के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) ने कहा कि कारगिल विजय दिवस सेना के वीर जवानों के अटूट संकल्प और वीरता का प्रतीक है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए अमित शाह ने कहा कि कारगिल युद्ध में वीर जवानों ने हिमालय की दुर्गम पहाड़ियों में अदम्य वीरता का परिचय देते हुए दुश्मन सेना को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था और कारगिल में फिर से तिरंगा फहराकर देश को गौरवान्वित किया। आज ‘कारगिल विजय दिवस’ पर मैं उन वीर जवानों को नमन करता हूं जिन्होंने इस युद्ध में अपने साहस से मातृभूमि की रक्षा की। राष्ट्र आपके त्याग, समर्पण और बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।

कारगिल युद्ध में सैनिकों ने चटाई थी पाकिस्तान को धूल
गौरतलब है कि 25वें कारगिल विजय दिवस पर आज सैनिकों के परिवार अपने प्रियजनों की बहादुरी और समर्पण को याद करते हैं, जिन्होंने 1999 में बर्फीली ऊंचाइयों पर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी थी। 26 जुलाई को प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला कारगिल विजय दिवस 1999 में ऑपरेशन विजय(Operation Vijay) की सफलता का स्मरण कराता है। इस संघर्ष के दौरान, भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के कारगिल सेक्टर में रणनीतिक ठिकानों को सफलतापूर्वक पुनः प्राप्त किया, जहां पाकिस्तानी सैनिकों और आतंकवादियों ने घुसपैठ की थी। 

Kargil Vijay Diwas
Kargil Vijay Diwas: लद्दाख के द्रास में पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

शिंकुन ला सुरंग परियोजना दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग होगी
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिंकुन ला सुरंग परियोजना का पहला धमाका वर्चुअली करेंगे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि शिंकुन ला सुरंग परियोजना में 4.1 किलोमीटर लंबी ट्विन-ट्यूब सुरंग शामिल है, जिसका निर्माण निमू-पदुम-दारचा रोड पर लगभग 15,800 फीट की ऊंचाई पर किया जाएगा ताकि लेह को हर मौसम में संपर्क किया जा सके। पूरा होने के बाद, यह दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग होगी। शिंकुन ला सुरंग न केवल देश के सशस्त्र बलों और उपकरणों की तेज और कुशल आवाजाही सुनिश्चित करेगी, बल्कि लद्दाख में आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बढ़ावा देगी।


यह भी पढ़ें: NEET UG Revised Scorecard 2024: नीट यूजी संशोधित स्कोरकार्ड हुआ जारी, जानें कैसे करें चेक

Leave a Reply

मानसून में घर को कीटों से मुक्त रखने के 5 प्राकृतिक उपाय
मानसून में घर को कीटों से मुक्त रखने के 5 प्राकृतिक उपाय नासा ने जारी की अंतरिक्ष की खूबसूरत तस्वीरें