Uttarakhand: ‘बच्चों को आधुनिक शिक्षा देने पर फोकस’, SCERT के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण में बोले CM धामी

Uttarakhand
  • एस.सी.ई.आर.टी के नवनिर्मित भवन का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

  • स्कूली बच्चों और अध्यापकों को सीएम धामी ने किया सम्मानित

  • पं० दीन दयाल उपाध्याय राज्य शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित

  • सरकारी विद्यालयों के 442 स्मार्ट क्लास रूम का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ( Pushkar Singh Dhami) ने देहरादून के ननूरखेड़ा में बुधवार को शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान वर्ष 2023 और 2024 में 10वीं और 12वीं कक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्रा-छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही सूबे के सरकारी विद्यालयों में सीएसआर के तहत बनाए गए 442 स्मार्ट क्लास रूम का भी सीएम धामी ने उद्घाटन किया।

Uttarakhand News
नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

लगभग 29 करोड़ की लागत से बना यह भवन- सीएम धामी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने वाले लोगों को पुरस्कृत करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। छात्रों ने अपनी मेहनत, लगन और समर्पण से गौरवान्वित स्थान हासिल किए है। ये सम्मान अन्य छात्रों और अध्यापकों को भी प्रेरणा देगा। नवनिर्मित भवन का जिक्र करते हुए सीएम धामी ने कहा कि एससीईआरटी(SCERT) भवन का निर्माण कार्य 02 साल में पूर्ण करने का शिक्षा विभाग को लक्ष्य दिया गया था। विभाग द्वारा निर्धारित समयावधि में 29 करोड़ 25 लाख की धनराशि से भव्य भवन का निर्माण किया गया है। एससीईआरटी भवन बनने से शैक्षिक विकास, प्रशिक्षण, अनुसंधान तथा राज्य के शिक्षा के तंत्र का सम्पूर्ण विकास किए जाने में मदद मिलेगी।

SCERT
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

हमारी सरकार बच्चों को दे रही निशुल्क सुविधाएं- सीएम धामी

सीएसआर के तहत बनाए गए 442 स्मार्ट क्लास के शुरू होने से सरकारी विद्यालयों के पठन-पाठन की व्यवस्था में सुधार होगा। हमारी सरकार सूबे के 840 विद्यालयों में हाईब्रिड मोड में वर्चुअल और स्मार्ट क्लास की स्थापना करने पर काम कर रही है। साथ ही कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चों को निशुल्क किताबें और 1 से 8वीं तक के बच्चों को जूते और बैग प्रदान किए जा रहे हैं। साथ ही कक्षा 9 में दाखिला लेने वाली छात्राओं के लिए साइकिल योजना और मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना भी लागू की गई है।

SCERT
10वीं और 12वीं के छात्रा-छात्राओं को सीएम धामी ने किया सम्मानित

हर बच्चे को मिले आधुनिक शिक्षा का लाभ- सीएम धामी

राज्य के बच्चों के किसी भी तरह का अभाव न हो इसके लिए सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि हमारी सरकार का पहला लक्ष्य कोई भी बच्चा बुनियादी आवश्यकताओं से वंचित न हो और न ही उसकी पढ़ाई पर असर पड़े। हमारे लक्ष्य शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना और आधुनिक तकनीक के जरिए आगे बढ़ाना है, जिसके लिए हम हर तरह का प्रयास कर रहे हैं।

SCERT
सीएम पुष्कर सिंह धामी

धामी सरकार में बदली शिक्षा व्यवस्था की तस्वीर- उमेश शर्मा काऊ

वहीं कार्यक्रम में मौजूद विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ ने शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार के लिए धामी सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लागू होने से शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव आया है। धामी सरकार में शिक्षा का स्तर काफी तेजी से बढ़ा है, जो सराहनीय योग्य है। इस दौरान महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने शिक्षा विभाग को प्रेरणा और नई दिशा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एससीईआरटी का अपने भवन बनने से शैक्षिक विकास, प्रशिक्षण एवं अनुसंधान के क्षेत्र में नये आयाम प्राप्त होंगे।


यह भी पढ़ें: Nepal Plane Crash: नेपाल विमान हादसे में 18 लोगों की मौत, पायलट की बची जान; जानें कैसे हुआ हादसा

Leave a Reply

मानसून में घर को कीटों से मुक्त रखने के 5 प्राकृतिक उपाय नासा ने जारी की अंतरिक्ष की खूबसूरत तस्वीरें